Thursday 27 November 2014

अनहदनाद

खिंचा चला  जाता हूँ
होते ही भोर
होता एहसास पंछियो की
परवाज सा
और लगता जैसे
कर रहा स्पर्श मैं
उस अनहदनाद को
जो है किलकारियो मे समाहित
कर बेदखल
आसमाँ की नीरवता को।


ढेरों मिट्टी को
महल बनाते नन्हे हाथ
ढहने से भी
न होते निराश
समेट लाते फिर
कणों के पर्वत
अपनी झोली में
और देते ख्वाबो को
नया रूप।

बारिश के पानी की छपाक छपाक
देती गतिशीलता
ठहरे पाँव को
और चलते जाते
इत्ते इत्ते से कदम
कर दुर्गम राहो की
अवहेलना
कही जाति कही धर्म
तोड़ कर कुछ
झूठे भ्रम
लेकर मुस्कुराती जीत
मुठ्ठियो मे
थामकर हाथ से हाथ
बाँटते खुशी हाथों हाथ ।

ग्रन्थियो का अस्तित्व
हो जाता लुप्त
एक हँसी जब छूटती
आँसुओं के पीछे से
आलिंगन को
आतुर तो बहुत मै
पर कैसे जी लूँ फिर से
इस निश्छल भेंट को
जो दूर होती चली गयी
हर नये आज के साथ ।

एकला

Thursday 20 November 2014

दी अवशेषो ने दिशा


बूँद बूँद आशाएँ 
टूटती टपकती रही
जीवन व्योम से
रलती मिलती रही
मन मरूस्थल से
और हो चली एकमेक
समय की वायु से
हुआ अपरदन
दिखने लगी खण्डित सतह
उनकी पुनः ।

निष्ठुर प्रकृति का
फिर हुआ कहर
हुआ जल अपरदन
नयनो से
और बह चली
पहुँची दुखो के समुद्र मे।

जमता चला गया जहां अवसाद
कभी भूत कभी वर्तमान का।

तिनका तिनका
चिड़िया गान से
हुई उमंग संचारित
और दी अवशेषों ने दिशा 
युग निर्माण की।

  एकला

Tuesday 11 November 2014

गम मुस्कुराने लगे हैं

गुनगुनाने लगे हैं गम
दर्द भी
साज सजाने लगे हैं

बुँदे बरसने लगी
आँखों से
बिखरे सपने
इन्द्रधनुष बनाने लगे हैं

गाता जा रहा लम्हा
पल शोर मचाने लगे हैं

बदल गई हर हवा
सूखे पत्ते
कहानी सुनाने लगे हैं

फिर एकला
अपनों की भीड़ मे
बिछुडे याद आने लगे हैं 

ढूँढता बहाने
खुशियों के मैं
कि गम
मुस्कुराने लगे हैं।

    'एकला'

Wednesday 5 November 2014

मरू जीवन मेरा

मरू जीवन मेरा
तपन ख्यालो की
है खामोशी का डेरा
नागभनी सी उभरे यादें
मनावे मातम घनेरा
शीतलता की आश नही
छाँव चली दूर कही
डसे काली शाम
लू लावे सवेरा
उड़ उड़ आती
स्वप्न धूल
चुभोये हृदय मे शूल
सूखी आँखें ढूँढे शून्य मे
कोई सावन भलेरा
आह! कल का जमाना
आज तिनका आशियाना
तन्हाई की शाखाओं पर
पाये अपना बसेरा
मरू जीवन मेरा
तपन ख्यालो की
है खामोशी का डेरा ।

एकला